#career : How to become a Anchor career | एंकर कैसे बनें एंकर बनने के लिए क्या करें

#career एंकर कैसे बनें, एंकर बनने के लिए क्या करें business mantra, #businessmantra

#career : How to become a Anchor career | एंकर कैसे बनें एंकर बनने के लिए क्या करें  

 

#career एंकर कैसे बने, Anchor बनने के लिए क्या करे – करियर के अंतर्गत एंकर कैसे बने, Anchor बनने के लिए क्या करे के बारे में जानकारी दे रहे है। आपके पास आकर्षक आवाज, विभिन्न विषयों का अच्छा ज्ञान, दर्शकों की नब्ज पकड़ कर कार्यक्रम को दिलचस्प तरीके से पेश करने का अंदाज, खूबसूरत और थोड़ी सी अदा आपके पास है तो आप एंकरिंग में करियर बना सकते हैं

किसी भी कार्यक्रम की सफलता उसके एंकर पर निर्भर होती है। यदि आपके पास बुलंद आवाज के साथ लोगों को प्रभावित करने की कला आपके पास हैं तो आप एंकरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना कर नाम, दाम व सम्मान पा सकते है। फैशन शो, माॅडलिंग, निजी पार्टी, कार्पोटेट पार्टी, कंपनी के प्रोग्राम, रियलटी शो, चैट शो, गेम शो, म्युजिक प्रोग्राम, बिना एंकरिंग के चल नहीं सकते हंै। टीवी चैनलांे की बढ़ती संख्या से एंकरिंग के क्षेत्र में काफी मांग बढ़ी है।



 

किसी भी कार्यक्रम की सफलता उसके एंकर पर निर्भर होती है। यदि आपके पास बुलंद आवाज के साथ लोगों को प्रभावित करने की कला हैं तो आप एंकरिंग करके नाम, दाम व सम्मान पा सकते है। फैशन शो, माॅडलिंग, निजी पार्टी, कार्पोटेट पार्टी, कंपनी के प्रोग्राम, रियलटी शो, चैट शो, गेम शो, म्युजिक प्रोग्राम, बिना एंकरिंग के चल नहीं सकते है । टीवी चैनलों की बढ़ती संख्या से एंकरिंग के क्षेत्र में काफी मांग बढ़ी है।

आपके पास आकर्षक आवाज, विभिन्न विषयों का अच्छा ज्ञान, दर्शकों की नब्ज पकड़ कर कार्यक्रम को दिलचस्प तरीके से पेश करने का अंदाज, खूबसूरत और थोड़ी सी अदा आपके पास है तो इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकते है। अचानक किसी को माइक पकड़ा दिया जाए तो वह बोल नहीं सकता है। माइक पर बोलना हर किसी के बस की बात नहीं यह एक कला है। इसे सीखना पड़ता है। इसमें समय के साथ-साथ अपने आप निखार आता जाता है।

ग्लैमर की दुनिया में रेडियो ब्राडकास्टिंग, टीवी एंकरिंग, स्टेट आपरेशन या लाइव शो की कैम्परिंग एक आकर्षक अंग है। इसके बावजूद इस विद्या के लिए कोई प्रशिक्षण केन्द्र नहीं है। कुछ निजी संस्थान द्वारा पर्सनैलिटी डेपलमेंट, वाॅयस कल्चर कोर्स, पब्लिक स्पीकिंग कोर्स कराया जा रहा है।

 

#career एंकर कैसे बनें, एंकर बनने के लिए क्या करें business mantra, #businessmantra

 

How to become a Anchor career | एंकर कैसे बनें एंकर बनने के लिए क्या करें

 

इस क्षेत्र में आने के लिए उच्च शिक्षा की आवश्यकता नहीं होती। हिन्दी के अलावा अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। अंग्रेजी का ज्ञान न होने पर बड़े प्रोग्राम की एंकरिंग मिलना मुश्किल होता है। एंकरिंग करते वक्त स्त्रोताओं या दर्शकों की नब्ज को टटोलना बहुत जरूरी होता है। उनके शौक आदि का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। एंकरिंग के लिए उन्हें शेरों शायरी सुनाना, रोचक जानकारी देना, चुटकुले या घटना सुनाकर हंसाना, गुदगुदाना तथा स्त्रोताओं को प्रोग्राम के साथ बंधे रहने के लिए मजबूर करना पड़ता है।

 

तीनों में क्या फर्क है

तीनों में फर्क होता है. ब्राडकांस्टिंग, एंकरिंग और कंपेयरिंग Broadcasting, Anchoring and Comparing तीनों में फर्क होता है?

 

ब्राडकांस्टिंग Broadcasting –

 

रेडियो प्रोग्राम उद्घोषक (Broadcasting) द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। रेडियो पर उद्घोषक करने वालो को रोचक जानकारी, आकर्षक आवाज व बेहतर अंदाज में अपनी बात को प्रस्तुत करना होता है। उसके सामने माइक होता है। स्त्रोता नहीं होते हैं।

 

एंकरिंग Anchoring –

 

उद्घोषक को अपनी प्रस्तुति द्वारा समा बांध कर रखना पड़ता है यदि स्त्रोता बोर होने लगे तो रेडियो को बंद करने में देर नहीं लगती। उद्घोषक को अपने कार्यक्रम में पूरे समय सौम्यता बनाए रखना पड़ता है। हालांकि आजकल एफएम के खुल कर बात किया जाने लगा है, लेकिन प्रस्तुति करण वर्गल नहीं होनी चाहिए।

 

How to become a Anchor career | एंकर कैसे बनें एंकर बनने के लिए क्या करें

 

टीवी के अनेक प्रोग्राम में एंकर द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। प्रोग्राम किस तरह से प्रस्तुत किया जाएगा इसकी एक स्क्रिप्ट तैयार की जाती है। आजकल प्रस्तुत होने वाले रियलिटी शो, लाइव शो प्रोग्राम में काफी हद तक एंकर को खुद ही प्रोग्राम एरेंज करना होता है। उसे मूड के अनुसार प्रोग्राम में मुमंेट देना होता है। इस बात का उसे ध्यान रखना पड़ता है कि वह सब प्रोग्राम से हट कर नहीं होना चाहिए।

 

कंपरिंग Comparing 

 

लाइव शो के प्रोग्राम के लिए कंपरिंग किया जाता है। यह काफी टफ होता है। अमिताभ बच्चन, सिद्धार्थ बासु, शाहरूख खान, साजिद खान, शेखर सुमन आदि कलाकार काफी अच्छी तरह से कंपेयरिंग करते है।

 

एंकरिंग की दुनिया में आपका स्वागत है Welcome to the world of anchoring

 

यदि आपको एंकर बनने में रूचि है तो इस क्षेत्र में आपका स्वागत है। यदि आप बचपन से ही बोलने में तेज है यानी माहिर है तो आपको इस क्षेत्र में अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। किसी भी एंकर के पास आवाज के साथ सामान्य ज्ञान अच्छा होना चाहिए।

गीत संगीत की अच्छी जानकारी, विभिन्न गायको की आवाज़ में गाने की खूबी, भाषा की पकड़, हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी भाषा की अच्छी जानकारी होनी जरूरी होती है। शेरो शायरी, चुटकुले का अच्छा खासा स्टाक होना चाहिए।

एंकरिंग करते वक्त आपकी आवाज़ न धीमी होनी चाहिए और न ही तेज। धारा प्रवाह बोलने की खूबी होनी चाहिए। एंकर की याददाश्त भी अच्छी होनी चाहिए। क्यांेकि प्रोग्राम प्रस्तुत करते हुए आपको क्या प्रस्तुत करना है। भूल गए तो आप प्रोग्राम को पूरा नहीं कर सकते है।

एंकर बनने के लिए सबसे बड़ी खूबी यह होनी चाहिए कि आपमें आत्मविश्वास के साथ बोले। जब आप बोले तो लोग आपकी बातों को बड़े गौर से सुने और उसमें रूचि लें। जरूरी यह है कि आपकी पर्सनैलिटी खुशनुमा हो। आवाज़ साफ, शुद्ध उच्चारण और मीठास भरी होनी चाहिए।

 

How to become a Anchor career | एंकर कैसे बनें एंकर बनने के लिए क्या करें

एंकर बनने के लिए तैयारी Preparing to anchor

  • एंकर बनने के लिए घर पर इसकी अच्छी से तैयारी करें। टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमांे पर गौर करें। उन प्रोग्राम को कापी करके रखें। उन्हें देखकर बार-बार उसकी नकल करंे।
  • आवाज़, हाव-भाव, प्रस्तुति का अपना एक स्टाइल बनाए। किसी की कापी करने पर आप आगे नहीं बढ़ सकते हंै।
  • स्थानीय प्रोग्राम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। किसी आर्केस्ट्रा में एंकर के साथ रह कर स्टेज में प्रस्तुतिकरण की बारिकियों को सीख सकते है।
  • आपकी प्रस्तुति जोश भरी होनी चाहिए। जितने जोश के साथ आप प्रोग्राम प्रस्तुत करेंगे। उतना ही आपको पसंद किया जायेगा।
  • दोस्तों के सामने अपना अंदाज प्रस्तुत कर उनसे प्रतिक्रिया ले सकते है।

 

कहां से मिलेगा काम Where will you get work

  • शुरू में नजदीकी रेडियो स्टेशन पर जाकर प्रोग्रामर से मिल कर अपने बारे में जानकारी दे सकते है। अपना बायोडाटा, डमी प्रोग्राम की सीडी, कैसेट आदि भी दे सकते हंै।
  • प्रोग्राम एरेंजर, पोडेक्शन हाउस, म्युजिक कंपनी आदि के वहां भी अपना डिजिटल पोर्ट फोलियो दे सकते हंै।
  • फिल्म स्टार शो के आयोजक या प्रोग्राम एरेंजर से मिल सकते है।

 

How to become a Anchor career | एंकर कैसे बनें एंकर बनने के लिए क्या करें

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.