Website वेबसाइट के द्वारा खड़ा करें करोड़ों का कारोबार

क्या आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या आप कोई पुराना बिजनेस कर रहे हैं. आप वेबसाइट के द्वारा करोड़ों का कारोबार खड़ा कर सकते हैं.

इसे पढ़कर आपके मन में बहुत सारी बातें आ रही होगी. सोच रहे होंगे ऐसा करना संभव नहीं है. यहां मैं एक बार फिर से कहना चाहूंगा, यह पूरी तरह से संभव है. मगर कैसे? इस बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल्स को पूरा पढ़ें.

आज जमाना आॅनलाइन का है. आॅनलाइन द्वारा हजारों कंपनियां दुनिया के किसी कोने में बैठ कर करोड़ों का बिजनेस कर रही है. अमेजान व अलीबाबा दोनों ही विदेशी कंपनी है. इनके बावजूद वह हमारे देश में हर माह करोड़ों का इनकम कर रही है. यदि आप कोई आॅफलाइन बिजनेस कर रहे हैं. अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए एक अच्छी-सी वेबसाइट बनवाएं और पूरी दुनिया में अपने माल को बेचें.

यह जान कर आपको अश्चर्य होगा, इन ईकाॅर्मस कंपनियों के पास वेबसाइट के अलावा कुछ नहीं होता है. कहने का मतलब यह है कि उनके वेबसाइट पर दिखाए गए ढ़ेर सारे आयटम में से कोई भी आयटम उनके पास नहीं होते है. उनकी वेबसाइट पर आकर जैसे ही उन्हें कोई आर्डर मिलता है वे तुरंत उस प्रोडेक्ट के मालिक के पास उस आर्डर को फारवर्ड कर देते हैं.

यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. मेरी सलाह है आप कोई आॅनलाइन बिजनेस शुरू करें. इसके लिए आपको अपना एक वेबसाइट बनवाना होगा. इसके द्वारा आप घर से ही कंप्युटर या लॅपटाॅप पर अपना बिजनेस कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े :-

http://localhost/businessmaantra.com/?p=1164

कौन कौन से बिजनेस या सर्विस को आॅनलाइन करें

आप सोच रहें होंगे की ऐसा कौन-सा बिजनेस जिसे आॅनलाइन शुरू करूं. आप कोई भी बिजनेस या सर्विस को आॅनलाइन शुरू कर सकते हैं.

भोपाल एक व्यक्ति ने ताजी सब्जी बेचने के लिए अपनी वेबसाइट बनवाई और सब्जी बेचना शुरू किया. कुछ ही समय में उसका कारोबार चल निकला. मार्केट से सस्ते दाम व ताजी सब्जियों की डिमांड होने लगी. आज उसकी सप्लाई भोपाल तक ही सीमित नहीं है. आसपास के कई शहरों में वह फलों व सब्जियों  की सप्लाई दे रहा हैं.

दिल्ली के एक कबाड़ी ने कबाड़ खरीदने के लिए वेबसाइट बनवाई. अब उसे ठेला लेकर गली-गली चिल्लाना नहीं पड़ता है. उसे घर बैठे ही कबाड़ खरीदने का आर्डर मिल जाता हैं. उसका कहना है उसे अब पहले से कम मेहनत करना पड़ता है जबकि कमाई पहले से काफी अधिक हो रही है.

इसे भी पढ़े :-

http://localhost/businessmaantra.com/?p=1051

वेबसाइट पर आप साड़ियां, गारमेन्ट, बैग, मेकअप एसेसिरीज, ब्युटी प्रोडेक्ट, हैंडी क्राफ्ट प्रोडेक्ट आदि हर तरह के प्रोडेक्ट बेच सकते हैं. बेकरी, कुकरी, केक, स्वीट, नमकीन, पापड़, अचार, चाकलेट आदि होम मेड चीजें बेच सकते हैं.

रेलवे टिकट, एयरटिकट, बस टिकट, फिल्म बुकिंग कर सकते हैं. मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच, इलैक्ट्रिकल्स बिल, टेलीफोन बिल आदि जमा कर सकते हैं.

सर्विस जैसे घरेलू नौकर, प्लैंबर, इलेक्ट्रिशियन, लेबर, पेंटर, गैस, कूकर रिपेयर, टीवी मैकेनिक आदि उपलब्ध करवा सकते हैं. किसी भी विषय के क्लासेस, हाॅबी क्लासेस, काउंसिलिंग, डीलरशीप, सप्लाई आदि का काम आसानी से कर सकते हैं.

आज की बड़ी-बड़ी आॅनलाइन ईकाॅर्मस कंपनी फ्लिपकार्ट, अमेजान, अलीबाबा आदि ने बहुत ही छोटे स्तर पर अपना कारोबार शुरू किया था. पहले उनकी वेबसाइट पर कम संख्या में प्रोडेक्ट थे. आज उनकी साइट पर लाखों प्रोडेक्ट है, करोडों का टर्न ओवर है.

वेबसाइट पर बिजनेस कैसे करें शुरू

किसी भी वेबसाइट को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप किस नाम से बिजनेस करना चाहते हैं उसके बारे में सोच लें. इसके बाद उस नाम से ‘डोमेन’ रजिस्र्टड करवाएं. डोमेन आपके वेबसाइट का नाम होगा. इस बात का ध्यान रखें. वेबसाइट का नाम अच्छा होना चाहिए जो सबको आकर्षित करें.

वेबसाइट बनाने के बाद आप अपनी दुकानदारी शुरू कर दे. वेबसाइट तैयार होने से ही आपका बिजनेस रन करने लगेगा ऐसा नहीं है. इसके लिए आप वेबसाइट को फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस, व्हाट्सअप जैसे सोशल साइट पर आप अपने वेबसाइट का प्रोमोशन व पब्लिसीटी करें. ताकि आपकी वेबसाइट के बारे में अधिक से अधिक लोग जान सके. फिर देखें आपके साइट पर खरीदारों की भीेड़ लगने लगेगी.

इसे भी पढ़े :-

ध्यान देने वाली बातें

– आॅनलाइन बिजनेस शुरू करने के पहले किसी प्रोफेशल से इसकी जानकारी अवश्य ले लें.

– वेबसाइट का नाम ऐसा हो जो आपके बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दें. वह सरल हो जिसे लिखने व उच्चारण करने में असान हो.

– किसी की देखादेखी कोई बिजनेस या सर्विस शुरू ना करें. आपको जिस बारे में अछी नाॅलेज हो उसी बिजनेस या सर्विस को शुरू करें.

बिजनेस में आने वाले प्राब्लम

किसी भी नए काम को शुरू करने के बाद कुछ प्राब्लम आना स्वभाविक है. इससे परेशान नहीं होना चाहिए. लगन व साहस से अपना काम पूरा करना चाहिए. कंपनी शुरू करने के पहले ब्रांड का नाम, लोगो, रजिस्टेशन, वेबसाइट डेवलपमेट आदि सारे डाक्युमेंट तैयार कर ले, जिससे आगे चल कर कोई परेशानी ना हो.

इसे भी पढ़े :-

 

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.