फनी जोक्स : मजूमदार के चुटकुले

एक बच्चे ने घर आएं मेहमान से कहा, ‘‘अंकल, क्या बात है, आपकी नाक तो बहुत बड़ी और मोटी है, लेकिन मूंछे इतनी बारीक क्यों?’’
‘‘क्या बताऊं बेटे, मुझे बचपन से ही महत्तवपूर्ण चीजों को अंडरलाइन करने की आदत पड़ी हुई है।’’ मेहमान ने हंसते हुए कहा।

  • पहुंच गए जापान

मैडम ने पिंकी से पूछा, ‘‘पिंकी तुम कल क्यों नहीं आई थी?’’
पिंकी ने कहा, ‘‘मैडम कल सपने में जापान गई थी।’’
उसके बाद मैडम ने पिंकू से पूछा, ‘‘पिकू, तुम कल क्यों नहीं आए थे?’’
‘‘मैम, मैं पिंकी को छोड़ने एयरपोर्ट गया था।’’ पिकू ने जवाब दिया।

  • तालो में ताल

म्युजिक टीचर ने दीपू से पूछा, ‘‘दीपू, तूम किस ताल के बारे में सबसे अच्छा जानते हो?’’
‘‘सर, मैं हड़ताल के बारे में ज्यादा जानता हूॅ।’’

  • वेरी सिम्पल मैडम

टीचर मैथ पढ़ा रही थी। इस बीच बच्चों से पूछा, ‘‘मान लो, तुम्हारे पास 8 संतरे हैं, उन्हें 10 बच्चों में किस तरह से बाटेंगे कि सबको बराबर-बराबर मिलें.’’
पूरा क्लास चुप था। मैडम ने कहा, ‘‘ठीक है, मैं फिर से समझाती हूॅ …..सभी मेरी बात पर ध्यान देना.’’ मैडम ने अच्छे से समझाने के लिए फिर से वहीं सवाल किया, ‘‘8 संतरे को 10 बच्चों में बराबर कैसे बाटोगें, जिससे सबको बराबर मिलें.
इस बार भी बच्चों को कुछ समझ में नहीं आया. सभी चुप रहे.
इतने में एक बच्चा खड़ा हुआ और बोला, ‘‘मैडम, मैं बताऊ?’’
‘‘ओह! थैंक गाॅड, चलो एक बच्चे को कुछ समझ में आया …. चलो बताओ 8 संतरे को 10 बच्चों में कैसे डिवाईड करांेगे?’’
‘‘मैडम, सिम्पल है, संतरों का जूस बना कर सबको बांट देंगे।’’

इसे भी पढ़े :-

 

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.